दिल्ली में केजरीवाल सरकार के काम में अड़ंगा डाल रहे एलजी : दुर्गेश पाठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (08/07/22): दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। तब से एलजी और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान जारी है। जब से दिल्ली के एलजी के रूप में विनय सक्सेना ने पदभार संभाला है, तभी से आम आदमी पार्टी और विनय सक्सेना के बीच खींचतान शुरू हुई और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है।

हमारी पार्टी का आरोप है कि संवैधानिक पद पर बैठे एलजी आम आदमी पार्टी के कार्यों पर और सरकार के कामकाज में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। हाल हीं में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने दुर्गेश पाठक ने आज दिल्ली के एलजी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रहार किया है।

 

दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना केजरीवाल सरकार के विकास कार्यो को प्रभावित कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल शानदार दिल्ली मॉडल का ना कर पाएं बखान इसलिए सिंगापुर दौरे की फाइल रोकी है। दुर्गेश पाठक ने कहा की 40 वरिष्ठ अधिकारियों का ट्रांसफर किया। स्टैंडिंग काउंसिल की फाइल रोकी। दुर्गेश पाठक ने कहा की बसों की ख़रीद में रुकावट, सौंदर्यीकरण का काम रोका ये सब दिखाता है की एलजी आप सरकार के काम में बाधा बन रहे हैं।