सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस स्पेशियलिस्ट टीम को भारतीय वायुसेना के स्पेशल फोर्सेस गुरुड़ कमांडोज पर्वतीय क्षेत्रों की विपरीत परिस्थितियों को पार करने तथा हेलीकाॅप्टर से स्लिदरिंग व रैपलिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं । यह बेहद कठिन ट्रेनिंग गरुड़ रेजिमेंटल प्रशिक्षण केंद्र वायु सेना स्टेशन चांदीनगर में दिया जा रहा है | सिक्स सिग्मा को मुख्य तौर से बाधा क्रॉसिंग ड्रिल, वॉल क्लाइम्बिंग, स्लाइथरिंग, रैपलिंग, बिना सहारे पहाड़ पर चढ़ना, भारी बोझ के साथ कई किलोमीटर की दौड़ और घने जंगलों में रात आदि शामिल है |
सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि हमें भारतीय वायु सेना का हिस्सा होने पर गर्व है। कोविड महामारी के समय में, हमने एयरफोर्स एयरक्राफ्ट के माध्यम से 350 टन आवश्यक वस्तुओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा। वहीं सिक्स सिग्मा ने एयरफोर्स हेलिकॉप्टर्स की सहायता से नेपाल, केदारनाथ में पीड़ितों को बचाया था। सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर के साथ आपके समर्थन और जुड़ाव के लिए हम आभारी है।
वायुसेना के साथ छः दिवसीय ट्रेनिंग सेशन के विषय में जानकारी देते हुए डाॅ. प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि भारतीय वायुसेना अध्यक्ष श्री वी. आर. चैधरी ने सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस के कार्यों को उल्लेखित करते हुए एक विशेष पत्र जारी किया, जिसमें एयर चीफ मार्शल ने हिमालय के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सिक्स सिग्मा द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की तथा वायु सेना चीफ़ के आदेश पर ही चांदीनगर में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है !
उन्होंने बताया कि सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस टीम के सदस्य हमेशा ”करो या मरो“ कंडिशन में कार्य करते हैं। हिमालय की ऊंची चोटियों पर स्वास्थ्य सेवा के दौरान पीड़ित की जान बचना और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना टीम के सदस्यों का मुख्य मकसद होता है। क्योंकि, हर स्थान पर स्थिति एक जैसी नहीं होती है। मेडिकल टीम के सदस्यों को विषम परिस्थिति में कार्य करने और बाधाओं को पार करने के उद्देश्य से ही इस प्रकार के ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया जाता है, जिससे चिकित्सा प्रदान करने के लिए भेजा गया दल स्वयं के अलावा दूसरों की भी सहायता कर सकें।
उप निदेशक (सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस) श्री आशीष शर्मा ने कहा, सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर की मेडिकल टीम 2009 से ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में निःशुल्क मेडिकल सेवा दे रही है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में सिक्स सिग्मा हाई ऐल्टिट्यूड मेडिकल सर्विस की टीम श्री केदारनाथ, श्री मद्महेश्वर और श्री तुंगनाथ धाम में मेडिकल सेवा दे रही है। निःस्वार्थ कार्य के लिए संस्था किसी से कोई दान नहीं लेती है।