टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/06/2022): ‘अग्निपथ योजना’ में आयु सीमा बढ़ाए जाने पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया शेयर करते हुए कहा कि इससे नौजवानों को फायदा होगा। वहीं इस योजना को लेकर देशभर में चल रहे विवादों के बीच वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने बताया कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू की जाएगी, साथ ही उन्होंने देश के युवाओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे मुझे भरोसा है कि युवा बड़ी संख्या में भर्ती के लिए आवेदन करेंगे।
उन्होंने कहा कि “भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिसके द्वारा नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे ये बताते हुए खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए उम्र की ऊपरी आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है। इससे नौजवानों को फायदा होगा।”
साथ ही उन्होंने कहा कि “मुझे भरोसा है कि युवा बड़ी संख्या में युवा भर्ती के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून से आरंभ होगी। जय हिंद।”