देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित, कई रद्द

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/06/2022): देशभर में ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। वहीं आज देश के अलग-अलग हिस्सों में इस योजना को लेकर युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन की जा रही है। इस योजना से नाराज युवाओं द्वारा ट्रेन को रोक कर और ट्रेन के डिब्बे में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन की जा रही है। जिसके कारण देशभर में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं की मांग है कि ‘अग्निपथ योजना’ को वापस लिया जाए।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, “आज युवाओं के विरोध-प्रदर्शन की वजह से देशभर में कुल 200 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 35 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गई हैं जबकि 13 को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।”

इस योजना का देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन बिहार और उत्तर प्रदेश में इस योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन गहराता जा रहा है। वहीं रेलवे ने अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।