मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रानी बाग में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, उपमुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्री रहे मौजूद

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (31/05/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केशव महाविद्यालय के सामने रानी बाग में सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया है। इसका उद्देश्य PWD की 500 किलोमीटर की सड़कों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का बनाना है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले 16 स्ट्रेच को खूबसूरत बनाया जा रहा है ये स्ट्रेच सितंबर से अक्टूबर बीच बनकर तैयार हो जाएंगे।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “हमारा मकसद है कि दिल्ली की सभी सड़कों को खूबसूरत बनाया जाए। पहली स्टेज में हम PWD की 500 किलोमीटर सड़कों को खूबसूरत बनाएंगे। हम इसका पायलट प्रोजेक्ट ट्राई कर रहे हैं। इससे पहले कुल 16 छोटे स्ट्रेच पर काम चल रहा है। इन्हीं स्ट्रेच का मुआयना करने आज मैं यहां आया हूं।”

बता दें कि दिल्ली की 500 KM से ज़्यादा लम्बी सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से डिज़ाइन किया जा रहा हैं। इन सड़कों को सुधार करके खूबसूरत बनाया जाएगा।एक सड़क का आज मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्री मौजूद थे।