टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (30 अप्रैल 2022)
एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी एवं SVRAN एपीजे जर्नलिज्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित मीडिया फेस्टिवल 2022 में शिरकत करते हुए रवीश कुमार ने मोदी के न्यू इंडिया पर साधा निशाना, उन्होंने कहा कि सरकार न्यू इंडिया के नामपर बस पुरानी बातें करती है। उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 2017 का चुनाव था तो सरकार ने 2022 तक न्यू इंडिया बनाने का वादा किया था ,फिर 2019 में भी 2022 में न्यू इंडिया बनाने की बात की गई और अब 2022 में सरकार ने कहा है कि हमें 2047 तक न्यू इंडिया बनाना है। पहले 5 सालों का टारगेट दिया गया और अब 25 सालों का टारगेट दिया गया है।
धर्मसंसद भी होगा न्यू इंडिया का हिस्सा
आगे उन्होंने कहा कि हम तो 2047 तक ऊपर चले जाएंगे शायद हम न्यू इंडिया को देखने के लिए नहीं रहें ,लेकिन सामाजिक तनाव ,धर्मसंसद आदि सभी न्यू इंडिया के हिस्सा हैं।
बहादुर शाह जफर को दिल्लीवालों ने अपना नेता चुना
देश के वर्तमान हालात, समाज में बढ़ते तनाव को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम उस जगह पर बैठे हैं इस दिल्ली में भारत के स्वतंत्रता के लिए लाखों लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है और दिल्ली के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लामबंद होकर बहादुर शाह जफर को अपना नेता बनाया था।
आपको बता दें कि हाल ही में जहांगीरपूरी में हुई हिंसा और फिर मोहम्मदपुर का नाम बदलकर माधवपुरम आदि सभी विषयों को केंद्र में रखकर रवीश कुमार ने सरकार पर निशाना साधा।
इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर्स , छात्र और मौजूद रहे . कई बार तालियों की बारिश हुई ॥ कार्यक्रम के दौरान और बाद में भी छात्र – छात्राओं ने रविश कुमार को सवाल करे ।