जहांगीरपुरी इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने हेतु अमन कमेटी के सदस्यों के साथ की गई बैठक, दंगा पर DCP का बयान

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (17/04/2022): दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के शोभायात्रा के दौरान पथराव किया गया जिससे कि पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं अब जहांगीरपुरी इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए DCP नॉर्थ वेस्ट ने अमन कमेटी के सदस्यों के साथ आज बैठक की है। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सभी पक्षों की बात सुनी साथ ही निष्पक्ष जांच और उचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया है।

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ वेस्ट द्वारा थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर पीएस जहांगीरपुरी, पीएस महेंद्र पार्क और पीएस आदर्श नगर की अमन कमेटी .के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया है।

उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान सभी सदस्यों को अपने क्षेत्रों में जनता से शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा उन्हें निष्पक्ष जांच और पुलिस की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।