टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 अप्रैल 2022): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के 15 वर्षों में अखण्ड भारत बनाने वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है, अलग अलग सियासी दलों के नेता अपने हिसाब से इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
अब इस सियासी बयानबाजी के बीच हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी की एंट्री भी हो चुकी है।
असद्दुदीन ओवैसी ने किया पलटवार
सांसद ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा है कि “मैं मोहन भागवत साहब को बोलना चाहूंगा कि अखंड भारत की बातें मत बोला। ओवैसी ने चीन का जिक्र करते हुए कहा, ‘ भारत के उस इलाक़े पर चीन ने कब्जा कर लिया है, जहां भारतीय सेना पेट्रोलिंग भी नहीं कर पाती है। आप केवल उसकी बातें करो।”
मोहन भागवत ने दिया था बयान
मोहन भागवत ने उत्तराखंड के हरिद्वार में कहा कि सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। 15 सालों में भारत फिर से अखंड भारत बनेगा और यह सब हम अपनी आंखों से देखेंगे। मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना नेता संजय राउत ने पलटवार कर कहा कि 15 साल में भारत फिर से अखंड राष्ट्र बनेगा, मैं कहता हूं सबसे पहले पीओके को जोड़ना होगा।