टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/05/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज सोमवार को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ “अपस्किलिंग” कार्यक्रम के 1600 सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ट्विटर पर तस्वीरें करके दिया है।
विनय कुमार सक्सेना ने ट्वीट में कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “जॉब इन एवरी हैंड” के दृष्टिकोण से प्रेरित, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) और NSDCINDIA की यह पहल, अमृतकाल के दौरान आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य रखती है।”
उन्होंने कहा कि “केवल 7 महीनों में विभिन्न क्षेत्रों में 26.5 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए मैं एनडीएमसी और अधिकारियों को बधाई देता हूं। ये सशक्त साथी नागरिक राष्ट्र को अपनी अत्यधिक कुशल सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार हैं। हम आने वाले दिनों में राजधानी से 1 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने की उम्मीद करते हैं।”