दिल्ली MCD में हुआ करोड़ो की लूट, निजी कंपनी के साठगांठ से किया घोटाला: आप

टेन न्यूज नेटवर्क,

नई दिल्ली, (13/04/22): आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने कहा की बीजेपी की ईस्ट एमसीडी ने कूड़ा निस्तारण के नाम पर निजी कंपनी के साथ सांठगांठ कर करोड़ों का घोटाला किया। कंपनी को कूड़ा निस्तारण के लिए री-साइकलिंग प्लांट बनाने की दी थी जिम्मेदारी लेकिन नहीं लगा प्लांट।

आतिशी ने कहा बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की दिल्ली सरकार से मिला 1260 करोड़ और 1940 करोड़ का लोन का पैसा कहाँ गया। दिल्ली विधान सभा की पर्यावरण समिति ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) से ग़ाज़ीपुर लैंड्फ़िल से जुड़े टेंडर के काग़ज़ात माँगे, परंतु EDMC ने यह काग़ज़ात नहीं दिए। भाजपा-शासित EDMC ने ऐसा क्या घोटाला किया है, जो दिल्ली विधान सभा को काग़ज़ दिखाने से डर रही है?

आतिशी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में 15 सालों से दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की सरकार है और एमसीडी कल जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण दिल्ली के तीन कूड़े के पहाड़ है। अतिथि ने कहा कि दिल्ली के अंदर कोई घुसता है तो सबसे पहले पूजा का पहाड़ दिखता है और गाज़ीपुर लैंडफिल कैसे कूड़े का पहाड़ है उसकी हाइट कुतुब मीनार इतनी ऊंची हो गई।