टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/04/2022): देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है वहीं पिछले 15 दिनों में 13 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसी के साथ, 2 सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल के दाम 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.87 रुपए प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 119.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 103.92 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 114.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 99.02 प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 110.09 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.18 प्रति लीटर है।
आप घर बैठे पेट्रोल और डीजल के दाम चेक सकते हैं। आप इंडियन ऑयल में मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम का पता कर सकते हैं। आपको मैसेज में ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’ लिखना होगा। आपको पेट्रोल पंप का कोड इंडियन ऑयल के इस पेज पर https://iocl.com/petrol-diesel-price क्लिक करने से मिल जाएगा।