दिल्ली में भीड़ वाली और संकरी जगहों पर आग बुझाने में मिलेगी राहत, दमकल विभाग ने रोबोट मशीन को किया शामिल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/04/2022): राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को दिल्ली के दमकल विभाग ने आग बुझाने के लिए रोबोट मशीनों को दमकल विभाग में शामिल किया है। यह रोबोट मशीन भीड़ वाली और संकरी जगहों पर आग बुझाने में मदद करेंगी । इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह रिमोट द्वारा संचालित होने वाली मशीन है और हमने ऐसी दो मशीनें खरीदी हैं। उन्होंने कहा कि कई बार आग बुझाने के दौरान लोगों की जान चली जाती है लेकिन अब इस मशीन से आग बुझाने में काफी राहत मिलेगी।”

वहीं, दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि ये रिमोट कंट्रोल फायर फायटिंग मशीन है। अभी 2 मशीनें खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी जगहों पर जहां पर दमकल के कर्मचारी या गाड़ियां नहीं पहुंच सकती हैं और जहां पर भयानक आग लगी हो वहां पर इस मशीन को भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये मशीन बेसमेंट, सीढ़ियों पर भी जा सकती है।