टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (02/04/2022): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज दिल्ली के एंड्रयूज गंज में स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में शामिल हुए। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “दिल्ली के सारे सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गया है। 2 साल बाद अभिभावक आए हैं इसलिए सारे अभिभावक बहुत खुश हैं।”
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई में आए गैप को भरने की योजना पर आप टीचर से चर्चा कीजिए। इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे है।