भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में गिरावट, 16,051 नए मामले

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/02/2022) भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस के 16,051 नए मामले आए हैं इसी के साथ देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,28,38,524 मामले हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दैनिक सकारात्मकता दर 1.93% है वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.12% है। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 22,056 से घटकर 2,02,131 हो गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों कोरोना वायरस से 206 मरीजों की मौत हुई है और देश में अब तक कोरोना वायरस से 5,12,109 मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 37,901 लोग ठीक हुए हैं और वर्तमान में ठीक होने की दर 98.33% है। देश में अब तक कुल 4,21,24,284 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए है और अब तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 175.46 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया है।