दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही , उपद्रव मचा ने वालों पर लगी डकैती की धारा, क्राइम ब्रांच क रेगी जांच

नई दिल्ली :– दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस अब ऐक्शन में है। जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश के साथ लाल किले में डकैती का मामला दर्ज किया है।

राजधानी दिल्ली के कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इसमें 10 से ज्यादा विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि समझौता मीटिंग में मौजूद कोई भी किसान नेता फिलहाल दिल्ली नहीं छोड़ेगा, ऐसी हिदायत दिल्ली पुलिस ने दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें धारा 395, धारा 397 और धारा 120b जैसी गंभीर आपराधिक धाराएं भी शामिल की गई हैं. शिकायत के मुताबिक, लाल किले के अंदर आपराधिक साजिश के तहत डकैती डाली गई और वहां से कुछ सामान भी ले जाया गया. बताया गया है कि लाल किला हिंसा मामले में अब एफआईआर रजिस्टर हो चुकी है. इस मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।