देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, दैनिक सकारात्मकता दर 3.48%

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (12/02/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 1,36,962 लोग ठीक हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 804 मरीजों की मृत्यु हुई है वहीं कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 3.48% है।

देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या में वृद्धि हो रहा है जिसके कारण कोरोना के सक्रिय मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,10,443 हो गया है जो कुल मामलों का 1.43% है।

देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,07,981 है और देश में अब तक कोरोना के 4,25,86,544 मामले आ चुके हैं। देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,72,29,47,688 लोगों का टीकाकरण हुआ है।