टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (22/01/2022): भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं जो कल कि तुलना में 9,550 कम हैं। देश में कोरोना के दैनिक सकारात्मकता दर 17.22% है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन प्रकार के 10,050 मामलों है और कल के मुकाबले सकारात्मकता दर में 3.69% की वृद्धि दर्ज हुई है।
देश में कोरोना से 488 मरीजों की मौत हुई है और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या 4,88,884 हो गया है। पिछले 24 घंटों में देश में सक्रिय मामले 21,13,365 है और कोरोना से अब तक 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,954 सैंपल टेस्ट किए गए है और कल तक कुल 71,34,99,892 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में अब तक 1,61,16,60,078 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।