दिल्ली में आज 4000 कम नए मामले आने की उम्मीद- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/01/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी लेकिन कल से कोरोना के मामलों में कमी आई है। आज दिल्ली में कल की तुलना में 4000 कम नए मामले आने की उम्मीद है। कल दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना के मामले आए थे। दिल्ली में पिछले 5-6 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की दर नहीं बढ़ी है। अभी भी दिल्ली के अस्पतालों में 85% बेड खाली हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि “आज, दिल्ली में कोविड के मामलों में 4,000 की कमी होने की उम्मीद है- सकारात्मकता दर लगभग 30% होगी; पिछले 5-6 दिनों में अस्पताल में भर्ती होने की दर नहीं बढ़ी है। यह इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में मामले कम होने वाले हैं। 85% अस्पताल के बिस्तर खाली। मामलों का चरम आ गया है, देखते हैं कब गिरावट शुरू होती है, लगता है मामलों की रफ्तार धीमी होने लगी है।”

देश की राजधानी दिल्‍ली में कल कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में कमी दर्ज की गई है। कल दिल्‍ली में 24,383 नए कोरोना मामले सामने आए है। कोरोना के नए मामलों में कमी आई है लेकिन सकारात्मकता दर बढ़ा है। कल सकारात्मकता दर 30.64% रहा जो कि गुरुवार को 29.21% था। वहीं कल कोरोना से 34 मरीजों की मौत हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में कल यानी शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक सप्ताहांत कर्फ्यू जारी है 55 घंटे का।