टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15 मई 2024)
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ताओं के बीच गहमागहमी तेज है। इसी कड़ी में टेन न्यूज की टीम ने SCBA के मौजूदा अध्यक्ष एवं प्रत्याशी डॉ आदिश अग्रवाला से खास बातचीत की है।
टेन न्यूज से बातचीत में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी और अध्यक्ष प्रत्याशी कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को गाली देते हैं, ज्यूडिशियरी को गाली देते हैं। जब आपको ये नहीं मालूम है कि बेल एप्लीकेशन कहां लगाया जाता है। एक नेता के मामले में जब उन्हें बेल नहीं मिली तो आप खिलाफ बोलने लगे। ये जज सब उनके समय के लगे हुए हैं जब वो भारत सरकार में मंत्री थे तो उन्हें लगता है कि ये सब उनके अनुसार काम करेंगे, उन्हें ये नहीं पता है कि जज न्याय के हिसाब से काम करते हैं, कानून के हिसाब से काम करते हैं। वकीलों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें शांति पूर्वक रहना है और अपने दिमाग से वोट देना है।
पैसे बांटकर मांग रहे वोट
आदिश अग्रवाला ने कहा कि यहां पैसे बांटकर वोट मांग रहे हैं। मैंने सभी वकीलों से कहा है कि पैसे लीजिए लेकिन वोट सोच समझकर देना है , और इलेक्शन कमिटी का उन्होंने धन्यवाद किया कि मतदान कक्ष में मोबाइल, कैमरा या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को प्रबंधित कर दिया गया है।
इस विषय में प्रतिक्रिया जानने के लिए टेन न्यूज़ की टीम ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में प्रेजिडेंट पद के दावेदार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से संपर्क साधा। परंतु आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर डिबेट के बाद सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि 16 मई, बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन का मतदान होना है।।