दिल्ली: भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने स्वाति मालीवाल को लिखा पत्र

रंजन अभिषेक, संवाददाता
टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मई 2024): AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने स्वाति मालीवाल को एक पत्र लिखा है।

पत्र में लिखा है, हाल ही में आपके( स्वाति मालीवाल) साथ दिल्ली मुख्यमंत्री निवास पर हुई निंदनीय घटना के बारे में जानकर बीजेपी महिला मोर्चा अत्यंत चिंतित और व्यथित है। हमारी राजनैतिक विचारधारा भले ही अलग है परंतु एक महिला के रूप में हम सब आपके साथ हैं। आप महिला अधिकारों के लिए हमेशा से सजग रही हैं। जब मुख्यमंत्री आवास जैसी सुरक्षित स्थान पर आपके साथ दुर्व्यवहार हो सकता है तो एक दिल्ली की एक सामान्य महिला की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी यह सोच कर ही डर लगता है। एक महिला सांसद के साथ इस प्रकार का अभद्र व्यवहार न केवल आपके प्रति अन्याय है, बल्कि यह पूरे देश की महिलाओं का अपमान है।

इस असंवेदनशील और शर्मनाक कृत्य ने हमें झकझोर कर रख दिया है। बीजेपी महिला मोर्चा आपके साथ खड़ा है और इस कठिन समय में आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। हमें विश्वास है कि आप इस घटना के विरुद्ध अपने आत्मबल को मजबूत रखेंगी और पूरे देश की महिलाओं की आवाज बनेंगी। यह सिर्फ एक व्यक्तिगत मामला नहीं है बल्कि पुरे देश की महिलाओं के सम्मान का मामला है। आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि आप इस घटना की पूरी सूचना पुलिस को अवश्य दें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए न्यायिक प्रक्रिया अनिवार्य है। आप एक सशक्त महिला नेता हैं और आपकी आवाज़ इस देश की करोड़ों महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से आपको पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए, हम आपके साहस और संकल्प की प्रशंसा करते हैं। हम आशा करते हैं कि आप शीघ्र ही इस घटना से उबरकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए देश की महिलाओं के हक की लड़ाई में और भी मजबूती से आगे बढ़ेंगी।

बता दें कि बीते दिनों आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।