टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (15-01-2022): उत्तरप्रदेश में चुनावी रणभेड़ी बज चुकी है,सभी राजनीतिक दल पूरा एड़ी चोटी का दम दिखा रही है।आम आदमी पार्टी के नेता राज्य सभा सांसद ने एक निजी चैनल के साक्षात्कार में कहा कि “योगी जी ने 21 मुकदमे कराए हैं, मैं इन मुकदमों से डरने वाला नही हूँ।”
दरसल साक्षात्कार के संचालक ‘सौरभ द्विवेदी’ ने जब भाजपा नेता और उत्तरप्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेश सिंह द्वारा कराए गए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर प्रश्न पूछा तो जबाब देते हुए श्री सिंह ने कहा कि “एक नही बल्कि अबतक कुल 21 मुकदमे योगी जी ने मुझपर कराए हैं, लेकिन मैं इससे डरने वालों में से नही हूँ।”
भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ” जल जीवन में भारी घोटाला हुआ, जँहा बगैर एस्टिमेट बनाए ही,टेंडर जारी कर दिया गया।उतना ही नहीं कई राज्यों में कार्य करने के लिए जिस कम्पनी पर रोक लगा दिया गया है, उस कम्पनी को पाइप लगाने की जिम्मेदारी दी गई है, टोटी से नल सप्लाई करने के मामले में उत्तरप्रदेश फिसड्डी राज्यों में है। इन्हीं मुद्दों पर सवाल खड़े करने और शिकायत दर्ज करने के बदले में मुझपर मुकदमा दर्ज किया गया है, मैं इससे डरने वालों में से नहीं हूँ।”