टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (26 नवंबर 2024) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। यह बैठक शाम 7 बजे केजरीवाल के सरकारी आवास पर होगी। सोरेन इस मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल को रांची में होने वाले अपने मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण देंगे।
हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के बाद हेमंत सोरेन दिल्ली दौरे पर हैं। इस मुलाकात को झारखंड मुक्ति मोर्चा और आम आदमी पार्टी के बीच मजबूत होते राजनीतिक रिश्तों के रूप में देखा जा रहा है। हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल के बीच रिश्ते पहले से ही घनिष्ठ रहे हैं। इंडिया गठबंधन के गठन से पहले और बाद में भी दोनों नेताओं के बीच संवाद और समर्थन बना रहा है। जुलाई में जब केजरीवाल जेल में थे, तब हेमंत सोरेन ने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और परिवार से मुलाकात की थी।
हेमंत सोरेन ने उस समय कहा था, “इस कठिन समय में हम और हमारी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केजरीवाल और उनके परिवार के साथ खड़ी है। पूरा देश केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र देख रहा है।”
शपथ ग्रहण का निमंत्रण
केजरीवाल से इस मुलाकात के दौरान हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण देंगे। इस समारोह को विपक्षी गठबंधन की एकता का प्रदर्शन करने का मौका माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान दोनों नेता देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और केंद्र सरकार के कथित दमनात्मक रवैये पर चर्चा कर सकते हैं। साथ ही, झारखंड और दिल्ली के विकास मॉडल को लेकर भी सहयोग के नए आयाम खोजने की संभावनाओं पर विचार किया जा सकता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।