आईटीएस डेंटल कॉलेज ने हॉस्टल में रहने वाले बीडीएस एवं एमडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिये हॉस्टल डे-2024 बडे धुम-धाम से मनाया

टेन न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद (26 नवंबर 2024): आईटीएस डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हॉस्टल में रहने वाले बीडीएस एवं एमडीएस पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिये हॉस्टल डे बड़े धुम-धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ शुरू हुआ, जिसमें बीडीएस और एमडीएस पाठ्यक्रम के 400 से अधिक छात्रों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

हॉस्टल डे कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें कॉलेज परिसर में रहने वाले बीडीएस एवं एमडीएस के पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्षन किया गया। इसके साथ ही छात्रों ने फैशन शो, ग्रुप डांस और ग्रुप सिंगिंग सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्रों द्वारा अद्भुत फ्लैश मॉब प्रदर्शन से माहौल और भी शानदार हो गया।

इसके साथ ही भारत के स्वादिष्ट व्यंजनों का प्रतिनिधित्व करने वाली थीम पर छात्रों द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें सभी प्रतिभागियों ने भोजन का लुफ्त उठाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान संस्थान में एक उच्च स्तर की ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखा गया।

इस अवसर पर आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छात्रों द्वारा लगाए गए स्टालों के लिये सभी की सराहना की।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।