दिल्ली में तेज ज्ञान फाउंडेशन का सिल्वर जुबली कार्यक्रम | आचार्य मनीष और IAS Coach अवध ओझा रहे मौजूद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 नवंबर, 2024): 24 नवंबर 2024 को दिल्ली के चिन्मय ऑडिटोरियम में तेज ज्ञान फाउंडेशन (Tej Gyan Foundation) ने अपने 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सिल्वर जुबली (Silver Jubilee) कार्यक्रम का आयोजन किया। इस खास मौके पर आचार्य मनीष (Acharya Manish) और लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा (Awadh Ojha) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तेज ज्ञान फाऊंडेशन की ट्रस्टी तेजविध्या ने की।

इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “लेट गो, लेट बी” (Let Go, Let Be) था। अवध ओझा ने इस पर चर्चा करते हुए कहा कि ध्यान (Meditation) की परंपरा, जो हमारे देश में गौतम बुद्ध (Gautam Buddha), गुरु नानक (Guru Nanak), और कबीर (Kabir) जैसे महान संतों ने शुरू की थी, वही परंपरा तेज ज्ञान फाउंडेशन भी आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि ध्यान से इंसान का तनाव (Stress) कम होता है और विवेक (Wisdom) जागृत होता है, जो जीवन में संतुलन (Balance) और शांति (Peace) लाने में मदद करता है।

ओझा ने छात्रों के तनाव के विषय में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ध्यान और भारतीय दर्शन (Indian Philosophy) की ओर मुड़ने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जीवन में सही दिशा के लिए आत्म-अनुशासन (Self-Discipline) और विवेक जरूरी है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि “काला अक्षर भैंस बराबर” (Buffalo & Black Letters are Equal) जैसी कहावते जो आचार्य मनीष ने अपने संबोधन में कही थी, यह संबंधित कहावत भी गहरी सीख देती है।

आचार्य मनीष ने आयुर्वेद (Ayurveda) के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय संस्कृति (Indian Culture) की एक पुरानी और प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति (Traditional Medicine) है, जो बीमारियों को जड़ से खत्म करती है। उन्होंने कहा कि आज की एलोपैथिक दवाइयां (Allopathic Medicines) सिर्फ लक्षणों को दबाती हैं, लेकिन आयुर्वेद संपूर्ण स्वास्थ्य (Holistic Health) प्रदान करता है।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने सरश्रीजी (Sir Shri Ji) की वीडियो देखकर ध्यान लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने महीने में 7 दिन कम से कम 7 मिनट ध्यान से शुरुआत करने और इसे धीरे-धीरे बढ़ाने की बात कही। सभी ने यह माना कि ध्यान और आयुर्वेद से न केवल मानसिक तनाव (Mental Stress) दूर होगा बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Health) भी बेहतर होगा।

कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और हर कोई तेज ज्ञान फाउंडेशन की इस अनूठी पहल (Unique Initiative) की प्रशंसा करता नजर आया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।