टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (26 नवंबर 2024): बीते 23 नवंबर 2024 को, शिकायतकर्ता मोहित जैन, निवासी चांदनी चौक, दिल्ली ने ई-एफआईआर (नं. 036287/24) दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 22/23 नवंबर की रात में उनकी स्कूटी (DL6S BB XXXX) बीपीजे एंटरप्राइजेज, दुकान नं. 67, बाग दीवार फतेहपुरी, दिल्ली से चोरी हो गई।
थाना लाहौरी गेट के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रकाश के नेतृत्व में एसआई हरीश (प्रभारी, पीपी चर्च मिशन रोड), एएसआई बल हुसैन, एएसआई सुनील शर्मा और कांस्टेबल विपुल की एक टीम बनाई गई। एसीपी शंकर बनर्जी (कोतवाली सब-डिविजन) ने जांच की निगरानी की।
जांच के दौरान, घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। एक व्यक्ति चोरी करते हुए कैद हुआ, लेकिन उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे तस्वीर स्पष्ट नहीं थी। गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी हमज़ा अहमद ने यह अपराध किया है।
टीम ने खारी बावली के तिलक बाजार में छापेमारी कर आरोपी हमज़ा अहमद (23 वर्ष), निवासी अजाज बिल्डिंग, बलीमारान, दिल्ली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने स्कूटी इंदरलोक, सराय रोहिल्ला इलाके में छिपाकर रखी थी। पुलिस ने मौके पर जाकर स्कूटी बरामद की। आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जो चोरी या स्नैचिंग के हो सकते हैं।
इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई। मामले की आगे की जांच जारी है ताकि आरोपी के अन्य अपराधों का भी खुलासा किया जा सके।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।