अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट: Fitch की रेटिंग्स वॉच में रखे गए कुछ बॉन्ड्स

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 नवंबर 2024): मंगलवार, 26 नवंबर को अडानी ग्रुप के शेयरों में 7% तक की गिरावट देखी गई। यह गिरावट उस समय आई जब रेटिंग एजेंसी Fitch ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को संभावित डाउनग्रेड के लिए निगरानी सूची में डाल दिया। इस कदम का कारण अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अडानी ग्रुप के प्रमुख अधिकारियों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाना बताया गया है।

सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी को

अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सबसे बड़ी 7% की गिरावट हुई, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 5% और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 4% तक गिरे। इसके अलावा, अडानी टोटल गैस, अडानी पावर, और अडानी विल्मर के शेयरों में भी 3% तक की गिरावट दर्ज की गई। अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 2% गिर गए, जबकि एसीसी और एनडीटीवी के शेयरों में 1% की गिरावट हुई।

फिच की रेटिंग्स वॉच

Fitch ने अडानी पोर्ट्स, नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल, और मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड जैसी कंपनियों को रेटिंग्स वॉच में रखा है। एजेंसी ने इसे कॉर्पोरेट गवर्नेंस से जुड़े जोखिम और वित्तीय दबाव को ध्यान में रखते हुए किया है। हालांकि, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), AESL, और अडानी इंटरनेशनल कंटेनर टर्मिनल की रेटिंग्स स्थिर बनी हुई हैं, क्योंकि उनके वित्तीय ढांचे और नकदी प्रवाह को मजबूत माना गया है।

अमेरिकी आरोपों का प्रभाव

अमेरिकी अधिकारियों ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर मल्टीबिलियन-डॉलर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी की योजना में शामिल होने का आरोप लगाया। यूएस सिक्योरिटीज रेगुलेटर के अनुसार, अडानी ग्रीन ने अमेरिकी निवेशकों से $175 मिलियन से अधिक जुटाए थे और एज़्योर पावर के स्टॉक्स का NYSE पर कारोबार किया था।

गुरुवार, 21 नवंबर को, इन आरोपों के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में 23% तक की भारी गिरावट आई। हालांकि, अगले दो कारोबारी दिनों में इनमें मामूली सुधार हुआ, और शेयर 2% और 1% की रिकवरी दर्ज कर सके।

GQG पार्टनर्स का भरोसा

अडानी ग्रुप के एक प्रमुख विदेशी निवेशक, GQG पार्टनर्स, ने ग्रुप में अपना भरोसा बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा उतार-चढ़ाव के बावजूद वे अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।

अडानी ग्रुप का बयान

अडानी ग्रुप ने स्पष्ट किया कि उसके पास अगले 12 महीनों में अपने सभी कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त नकदी मौजूद है। समूह ने यह भी दावा किया कि पिछले 12 महीनों के संयुक्त नकदी प्रवाह से अगले 10 वर्षों की वार्षिक ऋण अदायगी पूरी की जा सकती है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।