टेन न्यूज नेटवर्क
गोवा (26 नवंबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की नई फिल्म ‘पिलर्स ऑफ प्रोग्रेस: द एपिक स्टोरी ऑफ दिल्ली मेट्रो’ को 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के भारतीय पैनोरमा खंड के तहत गैर-फीचर फिल्म श्रेणी में प्रदर्शित किया गया।
30 मिनट की इस फिल्म में दिल्ली मेट्रो की अभूतपूर्व यात्रा और उसे साकार करने की प्रेरणादायक कहानी दिखाई गई है। फिल्म 1980 के दशक के अंत से शुरू होकर उस टीम की चुनौतियों का वर्णन करती है, जिसने दिल्ली की विविधता को अपनाते हुए इस महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा किया। यह फिल्म मानव संकल्प, नवाचार और प्रगति का प्रतीक है, जो एक उज्जवल भविष्य की उम्मीद जगाती है।
DMRC पहले भी अपनी फिल्मों के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुका है। ‘द ड्रीम फुलफिल्ड: मेमोरीज़ ऑफ द इंजीनियरिंग चैलेंजेस’ और ‘सरमाउंटिंग चैलेंजेस: एन इनक्रेडिबल टेल ऑफ टाइम’ नामक ये फिल्में क्रमशः 2012 और 2022 के IFFI में भारतीय पैनोरमा खंड में प्रदर्शित की जा चुकी हैं।
दिल्ली मेट्रो की यह नवीनतम फिल्म भी दर्शकों को प्रेरित करने और शहरी परिवहन प्रणाली में उनके योगदान को सराहने का संदेश देती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।