भाजपा नेताओं द्वारा झुग्गियों में रात बिताने पर केजरीवाल का तीखा हमला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 नवंबर, 2024): आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं द्वारा दिल्ली की झुग्गियों में एक रात बिताने के कार्यक्रम पर कड़ा प्रहार किया। केजरीवाल ने इसे ‘झुग्गी टूरिज्म’ करार देते हुए कहा कि भाजपा नेता गरीबों के साथ एक रात बिताकर उनकी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो नेता अब झुग्गियों में रहने का दावा कर रहे हैं, वही एक साल बाद उन झुग्गियों को बुलडोजर से ढहा देंगे।

‘अगर हिम्मत है तो 3-4 महीने झुग्गियों में रहकर देखें’

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा, “अगर इन नेताओं में हिम्मत है तो 3-4 महीने झुग्गियों में रहकर देखें, तब उन्हें पता चलेगा कि गरीब लोग किस हालात में जीते हैं। मैंने खुद 2000 से 2010 तक दिल्ली की झुग्गियों में रहकर उनकी समस्याओं को समझा है।” केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 6-7 वर्षों में भाजपा ने कई झुग्गियों को तोड़ने की कोशिश की, जिसे उनकी सरकार ने रोकने में कामयाबी पाई।

झुग्गीवालों से सतर्क रहने की अपील
केजरीवाल ने झुग्गी में रहने वाले लोगों से अपील की कि जो भाजपा नेता आज उनके पास रहने आ रहे हैं, वे एक साल बाद उनकी झुग्गियां तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, “जो आज आपके घर में आकर खाना खा रहे हैं, वे वही लोग हैं जो कल आपकी झुग्गी तोड़ने के लिए आएंगे।”

सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने की अपील

इसके साथ ही, केजरीवाल ने दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के लिए अपनी सरकार के कामों का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने 8,000 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को पक्का किया और उन्हें समय से तनख्वाह दी। उन्होंने अपने विधायकों और पार्षदों से अपील की कि वे सफाई कर्मचारियों का सम्मान करने के लिए उन्हें अपने घर बुलाएं।

डॉ. संदीप पाठक का भाजपा पर आरोप

इस बीच, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने भाजपा नेताओं द्वारा झुग्गियों में एक रात बिताने के कार्यक्रम को चुनावी ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा जिन झुग्गियों में रात बिताने जाती है, वही झुग्गियां अगले दिन बुलडोजर से उजाड़ दी जाती हैं।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने दिल्ली में 50 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ दिया है और 100 से ज्यादा झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस भेजा है।

मनमोहक चुनावी राजनीति के आरोप
डॉ. पाठक ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, “भाजपा के नेताओं को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ठंड में, गर्मी में, या बारिश में ये गरीब लोग कहां जाएंगे। उनका एक ही उद्देश्य है, दिल्ली की झुग्गियों को तोड़कर अपनी राजनीति की रोटी सेंकना।”

मनीष सिसोदिया का झुग्गीवालों से संवाद

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि वे भाजपा द्वारा तोड़ी गई झुग्गियों के प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए जंगपुरा विधानसभा जाएंगे। मनीष सिसोदिया ने भाजपा से सवाल किया कि, “दिल्ली में इतने सारे झुग्गियों को क्यों तोड़ा गया और आगे कितनी और झुग्गियां तोड़ी जाएंगी?”