स्वाति मालीवाल प्रकरण पर सवालों से बचते नजर आए अरविंद केजरीवाल, अखिलेश बोले -देश में और भी जरूरी मुद्दे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 मई 2024): आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास के भीतर हुई मारपीट की घटना के बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से लगातार भारतीय जनता पार्टी यह सवाल पूछ रही है कि आज उनके ही संसद के साथ ऐसी बदसलूकी की केजरीवाल के आवास के अंदर क्यों की गई।

आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता थी। प्रेस वार्ता में जब अरविंद केजरीवाल से स्वाति मालीवाल पर सवाल पूछा गया तो अरविंद केजरीवाल इस पर चुप्पी साधते हुए नजर आए। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से स्वाति मालीवाल पर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई गंभीर मामला नहीं है। इससे बड़े-बड़े मामले देश में हो चुके हैं।

वहीं संजय सिंह भी स्वाति मालीवाल के सवाल पर जवाब देने से बचते हुए नजर आए। संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र घुमाया गया, सैकड़ों महिलाओं के साथ गलत हुआ। प्रज्वल रेवन्ना ने मां की उम्र की और हजारों महिलाओं के साथ दरिंदगी की लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा ये भारत को मजबूती देगा इसे वोट देना और बीजेपी ने उसे देश‌ भगा दिया। पहलवान बेटियां जब जंतर मंतर पर लड़ रही थी तो यही स्वाति मालीवाल महिला आयोग की अध्यक्ष रहते हुए रात में उनके समर्थन में गईं तब पुलिस के लोगों ने घसीट कर मारा था।

हाथरस और कुलदीप सेंगर के मामले में देश के प्रधानमंत्री खामोश रहते हैं। आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है।‌ इस विषय पर राजनीतिक खेल ना खेलें। इन दोनों अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर है और इसके बाद फिर से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है। स्वाति पालीवाल प्रकरण पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल घिरे हुए हैं।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।