टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 मई 2024): राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का प्रकरण सुर्खियों में है। अब इस मामले में स्वाति मालीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस को दिया स्टेटमेंट
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। दुर्घटना को लेकर पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। आशा है कि उचित कार्यवाही होगी।
ट्वीट कर क्या कहा
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”
बता दें कि बीते दिनों आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।