टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 मई 2024): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। बृहस्पतिवार को उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस को उन्होंने विस्तार से सारी जानकारी बताई है एवं लिखित में शिकायत भी दर्ज की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने बताया कि जब वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीएम आवास मिलने पहुंची तब वह उनका इंतजार ड्राइंग रूम में बैठकर कर रही थी। तभी उनका PA विभव कुमार वहां आया और उन्हें गालियां देने लगा। लात व थप्पड़ से देर रात तक उन्हें पीटता रहा जिससे स्वाति मालीवाल अचेत रह गई।
उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी जारी करते हुए कहा है कि मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।
देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद है। और उन्होंने गुरुवार को अपनी स्टेटमेंट पुलिस को दे दी है। मामले की जांच सिविल लाइंस थाने में की जा रही है।