पुलवामा मुठभेड़ में आठ जवान शहीद, दो आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में आठ जवान शहीद होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें सीआरपीएफ के चार और पुलिस के चार जवान शहीद हुए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ के चार जवानों समेत पांच लोग घायल हुए हैं. उधर, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है. अभी भी कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं. फिलहाल ऑपरेशन अभी जारी है.

पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी शनिवार तड़के 3.04 बजे पुलवामा जिले की पुलिस लाइन में घुसे और एक सुरक्षा चौकी पर ग्रेनेड फेंककर गोलीबारी की. पुलिस कांस्टेबल इम्तियाज अहमद शेख की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मी व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान घायल हो गए. पुलिस ने बताया, “सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल और जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.”