इसी सप्ताह हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस् तार

इसी सप्ताह हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार

नई दिल्ली: जेडीयू के बाद अब एआईएडीएमके के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच इसी सप्ताह मोदी कैबिनेट में विस्तार हो सकता है। माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी संगठन में भी बड़े पैमाने पर बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मोदी कैबिनेट में कुछ मंत्रियों के शामिल होने के साथ यह भी उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों को संगठन में भी भेजा जा सकता है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट और संगठन के बदलाव को लेकर पार्टी के भीतर सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि कैबिनेट विस्तार के लिए किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि 25 अगस्त को नए शामिल होने वाले मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जेडीयू के बाद अब एआईएडीएमके के एनडीए में शामिल होने के औपचारिक ऐलान की प्रतीक्षा की जा रही है। माना जा रहा है कि एआईएडीएमके के दोनों गुटों के विलय के बाद जल्द ही इस बारे में घोषणा हो सकती है। ऐसे में मोदी सरकार में एआईएडीएमके को तीन और जेडीयू को दो मंत्री पद मिल सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी के कुछ नेताओं को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। अगर यह बदलाव होता है तो संभवत: मोदी सरकार के कार्यकाल में यह अंतिम कैबिनेट बदलाव हो सकता है। इस वक्त मोदी की टीम में 71 मंत्री हैं, जाहिर है कि अब इसमें अधिकतम दस मंत्रियों को ही जगह दी जा सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौजूदा मंत्रियों की टीम में से कुछ को संगठन में लाया जा सकता है। इनमें बिहार कोटे से बने दो मंत्री हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बिहार में सामने आए सृजन घोटाले को लेकर भी कुछ मंत्रियों को किनारे किया जा सकता है ताकि विपक्ष को करप्शन के नाम पर मोदी सरकार पर हमला करने का मौका न मिले।