बंगलादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हमले को लेकर AAP हमलावर, केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (29 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) ने बांग्लादेश में इस्कॉन (ISKCON) मंदिरों पर हो रहे हमलों (Attacks) और संगठन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी (Silence) को शर्मनाक (Shameful) बताया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने गुरुवार को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में महंत विजेंद्र नंदन दास, अभय गौर दास, प्रदीप मल्होत्रा और युधिष्ठिर गोविंद दास से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना पर गहरी चिंता (Concern) जताई और इस्कॉन को पूरा समर्थन (Support) देने का आश्वासन दिया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिरों पर हमला करना (Attack on Temples), मूर्तियों को तोड़ना (Vandalism of Idols) और चिन्मय कृष्ण दास जैसे प्रमुख व्यक्तियों को गिरफ्तार करना निंदनीय (Condemnable) है। उन्होंने कहा कि यह न केवल इस्कॉन की छवि (Image) पर हमला है, बल्कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय (Hindu Community) की सुरक्षा (Safety) के लिए भी खतरा है। सिसोदिया ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार (Bangladesh Government) के साथ कूटनीतिक बातचीत (Diplomatic Dialogue) करे और इस मुद्दे को तुरंत सुलझाए।

उन्होंने कहा, “इस्कॉन शांति (Peace), मानवता (Humanity) और भारतीय संस्कृति (Indian Culture) का प्रतीक है। इसे आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization) कहना सरासर गलत है। भारत सरकार को इस पर कड़ी प्रतिक्रिया (Strong Response) देनी चाहिए। प्रधानमंत्री (Prime Minister) और गृह मंत्री (Home Minister) को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस तरह के झूठे आरोप (False Allegations) बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस्कॉन भारत की सांस्कृतिक धरोहर (Cultural Heritage) का हिस्सा है। इसे बदनाम (Defame) करने के किसी भी प्रयास का केंद्र सरकार को कड़ा जवाब (Strong Action) देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल धार्मिक स्वतंत्रता (Religious Freedom) का है, बल्कि भारतीय मूल्यों (Indian Values) और सांस्कृतिक प्रतीकों (Cultural Symbols) की रक्षा (Protection) का भी प्रश्न है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि जो संगठन पूरी दुनिया में शांति और भाईचारे (Harmony) का संदेश (Message) फैलाता है, उसे आतंकवादी संगठन बताने की कोशिश गंभीर मामला है। उन्होंने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

उन्होंने कहा, “हम सबको एकजुट (United) होकर खड़ा होना होगा। इस्कॉन की रक्षा केवल एक संगठन की रक्षा नहीं है, यह हमारी संस्कृति (Culture) और विरासत (Heritage) की रक्षा का सवाल है। भारत सरकार को तुरंत कूटनीतिक कदम (Diplomatic Action) उठाने चाहिए और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।