टेन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ (29 नवंबर, 2024): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बीजेपी मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव विजेताओं के अभिनंदन समारोह में पार्टी की प्रचंड जीत को कार्यकर्ताओं और संगठन की टीम भावना (Team Spirit) का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि विपक्ष बीजेपी की इस जीत से भयभीत (Fearful) है और 2027 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में पार्टी इससे भी बड़ी सफलता (Victory) हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव (By-Elections) में 9 में से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत पार्टी की रणनीति (Strategy) और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास (Collective Efforts) का परिणाम है। कुंदरकी और कटेहरी जैसी कठिन सीटों पर भी रिकॉर्ड जीत ने साबित किया है कि बीजेपी हर चुनौती को अवसर (Opportunity) में बदल सकती है। कुंदरकी में पार्टी ने 1.45 लाख वोटों से जीत दर्ज की।
योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन (Leadership) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बीजेपी ने हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक प्रदर्शन (Historic Performance) किया है। उन्होंने कहा कि जनता से बेहतर संवाद (Public Communication) और संगठन के साथ मिलकर काम करने से पार्टी अपनी स्थिति और मजबूत करेगी।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित विधायकों से जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और सरकार की योजनाओं (Government Schemes) को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से असंभव को भी संभव (Impossible to Possible) बनाया जा सकता है।
समारोह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता (Senior Leaders) मौजूद रहे। विजयी विधायकों में मीरापुर से मिथिलेश पाल, कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिष्मिता मौर्य शामिल रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।