AAP विधायक के ट्वीट से मचा हड़कंप!, “जल्द बड़ा कदम उठाऊंगा…”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 नवंबर 2024): दिल्ली के मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को जानबूझकर रोका जा रहा है, जिसके चलते वह बेहद परेशान हैं।

सोमनाथ भारती ने अपनी इस शिकायत को सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, “मैं विधानसभा सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास (MLALAD) के कार्यों के लिए हर रोज़ भागते-भागते थक गया हूं। इसके लिए मैंने दिल्ली नगर निगम (MCD) को करोड़ों रुपये दिए हैं, लेकिन बीजेपी के दबाव में MCD के अधिकारी सभी प्रोजेक्ट रोक रहे हैं और वर्क ऑर्डर जारी नहीं कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “आदेशों में हो रही देरी से मैं अत्यंत परेशान हूं और अपने क्षेत्र के लोगों का दर्द और नहीं देख सकता।” सोमनाथ भारती ने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले में MCD के कमिश्नर से मुलाकात की है और उन्हें चेतावनी दी है कि अगर उनकी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की रुकावट को तुरंत खत्म नहीं किया गया और फाइलें मंजूर नहीं की गईं, तो वह कड़ा कदम उठाएंगे।

सोमनाथ भारती का कहना है कि भाजपा और MCD के अधिकारी जानबूझकर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में रुकावट डाल रहे हैं, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी के दबाव में प्रशासन उनके कार्यों को बाधित कर रहा है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।