टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 नवंबर 2024): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने अपने पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर निर्धारित की गई है।
जेएनयू ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-प्रॉस्पेक्टस को ध्यान से पढ़ें। इसमें उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड, सीटों की उपलब्धता और अन्य आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों का चयन NET या JRF के माध्यम से किया जाएगा, उन्हें इस प्रक्रिया के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
आवेदन में सुधार की सुविधा: आवेदन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर के बाद, उम्मीदवार 3 से 4 दिसंबर तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
वाइवा वॉयस परीक्षा की तारीखें:
जेएनयू ने यह भी जानकारी दी है कि चयन प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में उम्मीदवारों को वाइवा वॉयस परीक्षा के लिए 12 दिसंबर तक आमंत्रित किया जाएगा। वाइवा परीक्षा 16 से 18 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी।
पहली मेरिट सूची: जेएनयू पीएचडी प्रवेश की पहली मेरिट सूची 30 दिसंबर तक जारी कर दी जाएगी।
इस साल, जेएनयू में पीएचडी प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी छात्रों से वेबसाइट पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने का आग्रह किया है, ताकि वे किसी भी प्रकार की गलतफहमी से बच सकें।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।