जंतर मंतर पर ट्रांसपोर्टर्स का प्रदर्शन: BS 3 और BS 4 डीजल वाहनों पर रोक के खिलाफ आवाज बुलंद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 नवंबर 2024): दिल्ली-एनसीआर के टैक्सी, बस और टेम्पो ट्रैवलर मालिक 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर भारी प्रदर्शन करने जा रहे हैं। दिल्ली टैक्सी एंड टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में यह प्रदर्शन प्रदूषण के नाम पर BS 3 और BS 4 डीजल टैक्सी और टेम्पो ट्रैवलर (LMV 4 पहिया वाहन) पर रोक और भारी जुर्माने के खिलाफ किया जा रहा है।

ट्रांसपोर्टर्स की मुख्य मांगें हैं:

1. BS 3 और BS 4 डीजल टैक्सी और टेम्पो ट्रैवलर को तुरंत सड़क पर चलने की अनुमति दी जाए।

2. इन वाहनों को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दायरे से हमेशा के लिए बाहर किया जाए।

3. 15 नवंबर 2024 के बाद किए गए सभी चालान रद्द किए जाएं।

4. प्रदूषण का असली कारण कंस्ट्रक्शन की धूल, फैक्ट्रियों का धुआं है, इन्हें नियंत्रित किया जाए।

5. कृत्रिम बारिश कराई जाए।

6. दिल्ली के ऊपर उड़ने वाले जहाजों की जांच कर इन्हें बंद किया जाए।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने कहा कि ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली डीजल BS 4 टैक्सियों और बसों को दिल्ली में चलने की अनुमति मिलनी चाहिए। ये गाड़ियां पर्यटकों को दिल्ली के बाहर ले जाती हैं और कई दिनों बाद लौटती हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार और CAQM केवल छोटे ट्रांसपोर्टरों को ही क्यों निशाना बना रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार BS 6 और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए BS 3 और BS 4 गाड़ियों पर रोक लगा रही है। इससे गरीब ट्रांसपोर्टर्स की रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ियों की भारी किश्तें, रोड टैक्स और ड्राइवरों की तनख्वाह के बोझ तले दबे ट्रांसपोर्टर्स को सरकार से राहत मिलनी चाहिए।

ट्रांसपोर्टर्स का आरोप है कि BS 6 और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के पीछे गाड़ी निर्माताओं और सरकार की मिलीभगत है। प्रदर्शनकारी इस “भेदभावपूर्ण नीति” के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।