दिल्ली के नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 नवंबर 2024): दिल्ली में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन की प्रक्रिया आज, 28 नवंबर से शुरू हो चुकी है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म आज से उपलब्ध हो गए हैं और अभिभावक 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है, जिसके बाद पहली लिस्ट जनवरी महीने में जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अभिभावकों से रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 25 रुपये से अधिक न लें। इसके अलावा, प्रॉस्पेक्टस की खरीदारी अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर होगी। स्कूलों को एडमिशन से संबंधित सभी विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ-साथ नोटिस बोर्ड पर भी लगाएंगे। एडमिशन प्रक्रिया मार्च में पूरी होगी।

विशेष श्रेणियों के लिए एडमिशन

इस समय आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS), वंचित वर्ग (DG) और बच्चों के लिए विशेष आवश्यकता (CWSN) श्रेणियों के लिए एडमिशन प्रक्रिया की घोषणा नहीं की गई है। इन श्रेणियों के लिए आवेदन की जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा

नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र कम से कम तीन साल होनी चाहिए, केजी के लिए चार साल और पहली कक्षा के लिए पांच साल। स्कूलों को अनुमति है कि वे उम्र में 30 दिन तक की छूट दे सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

एडमिशन के लिए आवेदन करते समय अभिभावकों को कुछ आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे, जिनमें शामिल हैं:

•माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड/स्मार्ट कार्ड।

•बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाण पत्र।

•माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड।

•बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट।

•माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।