टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (27 नवंबर 2024): दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने केंद्र सरकार (Central Government) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर वोटरों के नाम काटने (Deletion of Voter Names) की साजिश रची जा रही है। एसडीएम (SDM) और अन्य अधिकारियों के माध्यम से आम आदमी पार्टी (AAP Supporters) के वोटरों के नाम हटाने के आदेश दिए जा रहे हैं।
सीएम आतिशी ने कहा कि 28 अक्टूबर को दिल्ली में 29 एसडीएम और एडीएम (ADM Transfers) का ट्रांसफर इसी षड्यंत्र (Conspiracy) का हिस्सा है। इन अधिकारियों को चुन-चुनकर ऐसे पदों पर लगाया गया है, जहां से “आप” समर्थक वोटरों के नाम वोटर लिस्ट (Voter List Manipulation) से काटे जा सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम ऑफिस से एईआरओ (Assistant Electoral Registration Officers – AERO) और बीएलओ (Booth Level Officers – BLO) को एक विशेष लिस्ट दी जा रही है, जिसमें “आप” समर्थकों के नाम (AAP Voters) शामिल हैं, और उन्हें इन नामों को हटाने का आदेश (Order for Deletion) दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि कई बीएलओ ने उनसे संपर्क कर बताया कि उन पर दबाव (Pressure on BLOs) बनाया जा रहा है कि “आप” वोटरों के नाम काटें और नए वोट (New Voter Registrations) नहीं जोड़ें। उन्होंने कहा कि अगर किसी एईआरओ या बीएलओ पर दबाव डाला जा रहा है, तो वे उसकी रिकॉर्डिंग (Audio/Video Recording of Evidence) करें और उसे सरकार को भेजें। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (Strict Action) की जाएगी।
आतिशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दिल्ली के लोकतंत्र (Democracy in Delhi) को कमजोर करने की कोशिश है। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है (Undermining Democracy)। यह केवल ‘आप’ का मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या (Attack on Democracy) का प्रयास है। संविधान (Constitution) और लोकतंत्र किसी भी पार्टी से बड़े हैं।”
आतिशी ने दिल्लीवासियों (Residents of Delhi) से अपील की कि वे अपने वोट का अधिकार (Right to Vote) बचाने के लिए सतर्क रहें और इस साजिश का विरोध (Opposition to Conspiracy) करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को लोकतंत्र के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश करने से बचना चाहिए।
इस मामले पर “आप” (AAP Leadership) ने केंद्र सरकार के खिलाफ सख्त रुख (Tough Stand) अपनाने और जरूरत पड़ने पर न्यायालय (Legal Action) जाने की बात कही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।