टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 27 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए भाजपा सांसदों द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिका को माननीय न्यायालय द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद दिल्लीवासियों में खुशी और उम्मीद की लहर है।
सचदेवा ने कहा कि आज की सुनवाई के दौरान माननीय न्यायालय ने दिल्ली सरकार के वकील से यह स्पष्ट सवाल पूछा कि यदि दिल्ली के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकता है, तो दिल्ली सरकार को इसका विरोध क्यों है? इस सवाल का वकील जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि यह सवाल दिल्ली सरकार को खुद जवाब देना चाहिए, न कि उनके वकील को।
भा.ज.पा. अध्यक्ष ने आगे कहा, “दिल्ली के भाजपा सांसदों के प्रयासों से हम उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू होगी।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में घोषणा की थी कि आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू किया जाएगा, लेकिन पिछले पांच वर्षों में दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया।
सचदेवा ने बताया कि भाजपा सांसदों ने अपने 2024 के चुनाव घोषणापत्र में यह स्पष्ट किया था कि वे आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करवाने के लिए प्रयास करेंगे। यदि दिल्ली सरकार नहीं मानेगी तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। इसी संकल्प के तहत भाजपा सांसदों ने याचिका दायर की थी, जिसमें सांसद बांसुरी स्वराज ने माननीय न्यायालय में कानूनी पक्ष प्रस्तुत किया है।
सचदेवा ने उम्मीद जताई कि माननीय न्यायालय में कल की सुनवाई के बाद मामले की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी और शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सकता है।
इससे पहले, दिल्ली भाजपा सांसदों ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए थे और दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के पक्ष में आवाज उठाई थी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।