टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 नवंबर, 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों में दिल्ली में हजारों झुग्गियों (slums) को तोड़कर लाखों गरीब लोगों (poor families) को बेघर किया है। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अब जब दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) सिर पर हैं, भाजपा झुग्गी बस्तियों में प्रवास (slum visits) करने की बात कर रही है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार (BJP-led Central Government) के अधीन आने वाली एजेंसियां जैसे डीडीए (DDA), रेलवे (Railways), एलएनडीओ (LNDO) और एएसआई (ASI) ने सुंदर नर्सरी (Sundar Nursery), तुगलकाबाद (Tughlakabad), महरौली (Mehrauli) और प्रगति मैदान (Pragati Maidan) सहित कई इलाकों में झुग्गियां तोड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन झुग्गियों को गैर-कानूनी तरीके (illegal demolition) से उजाड़ा गया, जबकि दिल्ली में कानून (Delhi Slum Policy) के अनुसार, डीयूएसआईबी (DUSIB) की सूची में शामिल झुग्गी बस्तियों को तब तक नहीं तोड़ा जा सकता, जब तक वहां रहने वालों को पक्के मकान (permanent housing) न दिए जाएं।
भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) इन मुद्दों पर जनता को जागरूक (awareness campaign) करेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और पार्टी के विधायक सुंदर नर्सरी में तोड़ी गई झुग्गियों के पीड़ितों (slum residents) से मिलेंगे और भाजपा की “गंदी राजनीति” (dirty politics) को उजागर करेंगे।
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार (BJP government) ने गरीबों को उजाड़ने का काम किया है और अब चुनाव के वक्त उन्हीं के हमदर्द बनने का नाटक कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पिछले दो साल में तुगलकाबाद, महरौली, धौला कुआं (Dhaula Kuan) और बसंत विहार (Vasant Vihar) जैसी जगहों पर झुग्गियां तोड़ीं, जिससे हजारों परिवार सड़कों पर आ गए।
आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील की कि वह भाजपा के “फरेब” (false promises) को समझें और ध्यान रखें कि चुनाव के बाद वही भाजपा फिर से गरीबों को बेघर (homeless) कर सकती है। पार्टी ने केंद्र सरकार (Central Government) पर गरीबों की अनदेखी (neglect of poor) का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की नीतियां गरीब विरोधी (anti-poor policies) हैं।
दिल्ली में अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, और झुग्गी बस्तियों (slum politics) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप ने राजनीति को गरमा दिया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।