बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर हमला!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (27 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पदयात्रा के दौरान हमला हुआ है। मऊरानीपुर में आयोजित यात्रा के बीच उन पर फूलों के साथ मोबाइल फोन फेंके गए। इस हमले में एक मोबाइल उनके चेहरे से टकराया, जिससे उन्हें चोट आई है।

घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मोबाइल फोन दिखाया और कहा कि फूलों के साथ मोबाइल फेंककर हमला किया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें फेंके गए मोबाइल मिल गए हैं।

यह घटना उस समय हुई जब धीरेंद्र शास्त्री श्रद्धालुओं के बीच पदयात्रा कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने और उनका अभिवादन करने आए थे। फूल बरसाने के दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल फोन भी उनकी ओर उछाल दिए। जानकारी के अनुसार, करीब दो से तीन मोबाइल फेंके गए थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने भीड़ को शांत रहने की सलाह दी और अपनी टीम और श्रद्धालुओं के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।