दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, पेंशन से जुड़ी बड़ी घोषणा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 नवंबर, 2024): दिल्ली सरकार ने वृद्धजनों (senior citizens) के लिए 80,000 नई वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) शुरू करने की घोषणा की है। AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री आतिशी और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में बताया कि यह कदम बुजुर्गों को आर्थिक मदद (financial assistance) और सम्मान (dignity) देने के लिए उठाया गया है।

पहले जहां 4.5 लाख लोगों को पेंशन दी जा रही थी, अब यह संख्या बढ़ाकर 5.3 लाख कर दी गई है। नई दरों के अनुसार:

60-69 वर्ष के बुजुर्गों को ₹2000 प्रति माह (₹2000 per month for 60-69 age group)

70 वर्ष और उससे ऊपर के बुजुर्गों को ₹2500 प्रति माह (₹2500 per month for 70+)

इसके साथ ही विकलांगों (disabled persons) के लिए ₹5000 प्रति माह की पेंशन योजना (disability pension scheme) का पोर्टल (portal) जल्द शुरू किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन पोर्टल (application portal) चालू हो चुका है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान भाजपा ने पेंशन रोक (pension stopped) दी थी, जिसे अब बहाल (restored) कर दिया गया है। उन्होंने इसे “बुजुर्गों के साथ अन्याय” (injustice to elders) बताया। वहीं, आतिशी ने कहा कि दिल्ली मॉडल (Delhi model) पूरे देश में सबसे आगे है। जहां “डबल इंजन” सरकारें (double-engine governments) हैं, वहां बुजुर्गों को कम पेंशन दी जाती है, जबकि दिल्ली में सबसे अधिक पेंशन दी जा रही है।

इस नई योजना (new scheme) से लाखों बुजुर्गों को राहत (relief) मिलेगी और उनके जीवन में सुधार (improvement in living standards) होगा।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।