‘मन की बात’ कार्यक्रम का दिल्ली भाजपा ने किया आयोजन, डिजीटल क्रांति और राजनीति में युवाओं की भागीदारी पर दिया जोर

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (24 नवंबर 2024): दिल्ली भाजपा द्वारा आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के विभिन्न स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ सुना। आयोजन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह-प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद कमलजीत सहरावत, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल और अन्य कई नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

शकरपुर, लक्ष्मी नगर और दौलतपुर रोड पर आयोजन

आज के आयोजन का एक प्रमुख स्थान शकरपुर, लक्ष्मी नगर था, जहां सांसद बैजयंत जय पांडा, केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, स्थानीय विधायक अभय वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष लता गुप्ता, पार्षद राम किशोर, ज़िला अध्यक्ष संजय गोयल, ज़िला प्रभारी अनिल गुप्ता सहित स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना।

दूसरा आयोजन दक्षिण पश्चिम दिल्ली के दौलतपुर रोड पर किया गया, जिसमें दिल्ली भाजपा की सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, सांसद कमलजीत सहरावत और प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल ने प्रधानमंत्री के संदेश को सुना और उसके महत्व पर चर्चा की।

7000 से अधिक स्थानों पर आयोजन

दिल्ली भाजपा के मन की बात कार्यक्रम संयोजक राजन तिवारी के अनुसार, आज दिल्ली के लगभग 7000 से अधिक स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने और उनके विचारों को साझा करने का एक बड़ा मंच बना।

डिजीटल क्रांति में भागीदार बनने का आह्वान

इस अवसर पर वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजीटल इंडिया’ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहल आज सभी नागरिकों के जीवन को सरल और सुगम बना रही है। उन्होंने बताया कि अब बुजुर्गों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती, और भारत धीरे-धीरे कैश-फ्री होकर डिजीटल बन रहा है। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रधानमंत्री मोदी की इस डिजीटल क्रांति में हम सभी को आगे आकर योगदान देना चाहिए।

राजनीति में युवाओं को लाने का संदेश

इसके अलावा, सचदेवा ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में युवाओं को राजनीति में शामिल होने के आह्वान पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि युवा सोच और उनकी ताकत देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। प्रधानमंत्री ने इस संदर्भ में पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाने की बात कही है और दिल्ली भाजपा भी इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।

इस आयोजन से यह साफ़ हो गया कि दिल्ली भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के संदेश को बड़े स्तर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं को राजनीति में लाने के लिए विशेष प्रयास करेगी।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।