दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का हमला, आतिशी मार्लेना ने झूठा श्रेय लेकर केजरीवाल से भी आगे बढ़ाया भ्रम फैलाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवम्बर 2024): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज दिल्ली सरकार की ओर से मैट्रो रेल विस्तार का श्रेय लेने को लेकर सीएम आतिशी मार्लेना पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आतिशी ने झूठ और भ्रम फैलाते हुए यह साबित कर दिया है कि वह अपने राजनीतिक गुरू अरविंद केजरीवाल से भी आगे हैं।

सचदेवा ने कहा, “ऐसे झूठे दावे करने से पहले आतिशी को याद रखना चाहिए कि उनके गुरू केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली मैट्रो के तीसरे चरण के विस्तार को लगभग तीन साल तक लटकाए रखा। केजरीवाल सरकार ने पहले मैट्रो के तीसरे और चौथे चरणों की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति को लंबित किया, भूमि अधिग्रहण में विलंब किया और फिर अपने हिस्से का बजट देने में भी एक साल की देरी की।”

उन्होंने यह भी कहा कि 2006 से 2008 तक दिल्ली सरकार ने मैट्रो के तीसरे चरण के लिए स्वीकृति में विलंब किया और भूमि अधिग्रहण में भी खासी देरी हुई। इसी तरह, मैट्रो के चौथे चरण की स्वीकृति केजरीवाल सरकार ने 2016 से 2018 तक लटकाए रखी और बजट किश्तों के रिलीज में भी समय बर्बाद किया।

सचदेवा ने कहा, “दिल्ली के लोग भली-भांति जानते हैं कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही के कारण न केवल दिल्ली मैट्रो, बल्कि दिल्ली-मेरठ आर.आर.टी.एस. परियोजना भी निर्धारित समय से काफी पीछे चल रही है।” दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने यह भी जोड़ा कि दिल्ली की जनता अब इन झूठे दावों से बहकने वाली नहीं है और वे सच को जानने के लिए तैयार हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।