टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 नवंबर 2024): दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दो अहम बैठकें आयोजित कीं। पहली बैठक घोषणापत्र समिति की थी, जो सांसद और समिति संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी के निवास पर हुई। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव घोषणापत्र के लिए समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। दूसरी बैठक आम आदमी पार्टी पर रणनीतिक हमले की योजना बनाने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के संयोजन में हुई।
घोषणापत्र समिति की बैठक
घोषणापत्र समिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने विशेष मार्गदर्शन दिया और अन्य राज्यों के चुनाव घोषणापत्रों के अनुभव साझा किए। तीन घंटे तक चली इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर विचार किया। इस बैठक में प्रमुख सदस्य के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन, वरिष्ठ नेता विजय गोयल, सरदार अरविंदर सिंह लवली, सतीश उपाध्याय, पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी, पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर, बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर, राजकुमार फुलवारिया, सुनीतू डबास, अभिषेक टंडन शामिल हुए।
समिति ने समाज के विभिन्न वर्गों के मुद्दों को शॉर्टलिस्ट करना शुरू किया। बैठक के बाद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली के लोग भाजपा से बड़ी उम्मीदें कर रहे हैं। हमारा घोषणापत्र सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। हम शीघ्र अपनी विस्तृत योजना एक पत्रकार सम्मेलन में साझा करेंगे।”
AAP के रास्ते पर बीजेपी, मिलेगी कामयाबी?
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस बैठक में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को दी जा रही मुफ्त की सुविधाओं पर भी चर्चा हुई भाजपा नेताओं ने चुनाव जीतने के बाद भी इसे जारी रखने के मुद्दों पर चर्चा की।
ऐसे में एक बड़ा सवाल यह है कि क्या आम आदमी पार्टी पर “मुक्त की रेवड़ी” बांटने के नाम पर हमला करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब खुद भी ” मुफ्त की रेवड़ी” के सहारे चुनाव जीतना चाह रही है?, और क्या भारतीय जनता पार्टी अब आम आदमी पार्टी के रास्तों पर चल रही है?, यदि ऐसा है तो क्या बीजेपी को भी वही कामयाबी दिल्ली में मिलेगी जो आम आदमी पार्टी को मिली।
प्रिय पाठक!, इस मुद्दे को लेकर आप क्या सोचते हैं, अपनी प्रतिक्रिया कॉमेंट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।