टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) के सफल आयोजन के लिए अपनी तैयारियों को तेज़ कर दिया है। इस सिलसिले में, राज्य सरकार ने नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम “महाकुंभ कॉन्क्लेव” (Mahakumbh Conclave) आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह एक दिन का भव्य आयोजन दिल्ली के एक पांच सितारा होटल (5-star hotel) में होगा, जिसमें देश-विदेश (international) से 700 से अधिक विशिष्ट अतिथियों (special guests) को आमंत्रित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाकुंभ की सांस्कृतिक (cultural) और धार्मिक विरासत (religious heritage) को दिखाना है, साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पर्यटन संभावनाओं (tourism potential) और विकास (development) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करना है। आगंतुकों (visitors) को महाकुंभ के दौरान मिलने वाली सुविधाओं (facilities), योगी सरकार की तैयारियों (preparations) और उत्तर प्रदेश की लोककला (folk art) का अनुभव लेने का अवसर मिलेगा।
महाकुंभ कॉन्क्लेव में 3डी मॉडल्स (3D models) के माध्यम से समुद्र मंथन (Samudra Manthan) के रत्नों (gems) और त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) के दृश्य (scenes) दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, एक डिजिटल वॉक-थ्रू (digital walk-through) सेशन भी होगा, जिसमें आगंतुक महाकुंभ के विभिन्न हिस्सों (different parts of the Mahakumbh) की वर्चुअल यात्रा (virtual tour) कर सकेंगे। कार्यक्रम में एक डिजिटल डिस्प्ले जोन (digital display zone) भी होगा, जिसमें कुंभ मेला (Kumbh Mela), नागा साधुओं (Naga Sadhus) और अखाड़ों (Akhadas) के जीवन को दर्शाने वाले एनीमेशन (animations) होंगे।
इस आयोजन में हाई टी (high tea) और डिनर (dinner) की व्यवस्था की जाएगी, और हर अतिथि (guest) को यूपी की सांस्कृतिक धरोहर (cultural heritage) का प्रतीक स्मृति चिह्न (souvenir) भी दिया जाएगा। इसके अलावा, टेंट सिटी (tent city) और होटल रूम (hotel room) के सेटअप को भी प्रदर्शित किया जाएगा, ताकि आगंतुक महाकुंभ में कल्पवास (Kapalvas) के दौरान मिलने वाली सुविधाओं का अनुभव कर सकें।
यह कार्यक्रम महाकुंभ की भव्यता (grandeur) और राज्य की पर्यटन संभावनाओं को दुनिया भर में प्रचारित (promotion) करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम (important step) है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।