टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 नवंबर, 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (India International Trade Fair) में यूपी पवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहा कि 2017-18 से पहले उत्तर प्रदेश को भारत के विकास का बैरियर (Barrier to Development) माना जाता था। उस समय राज्य में निराशा और हताशा का माहौल था। लेकिन अब यूपी की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और राज्य अब विकास (Development) की दिशा में अनलिमिटेड पोटेंशियल (Unlimited Potential) वाला राज्य बन चुका है।
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान पूर्व सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि पहले यूपी विकास की दौड़ (Race for Development) से पीछे था, लेकिन अब उनकी सरकार के प्रयासों से राज्य में बदलाव आया है। आज उत्तर प्रदेश, देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME sector) का अहम हिस्सा बन चुका है। प्रदेश में 96 लाख एमएसएमई इकाइयां (MSME units) कार्यरत हैं, और अब यूपी में 40 लाख करोड़ रुपये तक के निवेश प्रस्ताव (Investment Proposals) आ चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से “एक जिला, एक उत्पाद” (One District One Product, ODOP) योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके तहत लाखों उद्यमियों (Entrepreneurs) को नए अवसर मिल रहे हैं। इसके अलावा, यूपी के उत्पादों (Products of UP) को वैश्विक मंचों पर पहचान दिलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जैसे इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के व्यापार मेला में यूपी के उद्यमियों को 10,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डर (Orders) मिले हैं। उन्होंने यूपी के प्रमुख उत्पादों (Key Products) जैसे मेरठ के खेलकूद के सामान (Sports Goods), बनारस की सिल्क साड़ियां (Banarasi Silk Sarees), लखनऊ की चिकनकारी (Chikan Embroidery) और मुरादाबाद के पीतल के उत्पाद (Brass Products of Moradabad) का भी उल्लेख किया।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग (Collaboration) से अब यूपी के उद्यमियों के पास आर्डर की कमी नहीं है और सरकार उन्हें डिजाइनिंग (Designing), पैकेजिंग (Packaging) और अन्य व्यापारिक अवसरों (Business Opportunities) में लगातार प्रोत्साहित कर रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।