ED और इनकम टैक्स के दबाव की वजह से बीजेपी जॉइन करेंगे, इसलिए AAP की सदस्यता छोड़ी : दुर्गेश पाठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 नवंबर, 2024): दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता दुर्गेश पाठक ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता इसलिए छोड़ी क्योंकि उनके ऊपर ED और इनकम टैक्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दबाव था। दुर्गेश पाठक ने कहा, “कैलाश गहलोत ने बीजेपी जॉइन करेंगे, क्योंकि ED और इनकम टैक्स के दबाव में आकर उन्हें ऐसा करना पड़ा।”

यह बयान उस समय सामने आया जब पत्रकारों ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कैलाश गहलोत के बारे में सवाल पूछा, लेकिन केजरीवाल ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया और माइक दुर्गेश पाठक की ओर बढ़ा दिया।

दुर्गेश पाठक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “भा.ज.पा. अपने राजनीतिक फायदे के लिए ED, CBI और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करती है।” उनका कहना था कि बीजेपी इन एजेंसियों को विपक्षी नेताओं को डराने और दबाव में डालने के लिए इस्तेमाल करती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।